*हेडलाइन,,,*,,*जनपद बहराइच के थाना फखरपुर क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है*
*विवरण,,,,*,थाना फखरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत गजाधरपुर के रहने वाले राष्ट्रीय सहारा पेपर के पत्रकार प्रमोद शुक्ला जी के मकान के बाहर रखे छप्पर में कुछ लोगों के द्वारा आग लगा दी गई जिससे छप्पर जलकर हुआ राख प्रमोद शुक्ला जी अपने घर के अंदर लेटे हुए थे तभी रात में लगभग दो ढाई बजे इनके गेट के बाहर की,सिटकनी लगाकर छप्पर में आग लगाई गई तब इनके द्वारा शोर मचाते हुए डायल 112 नंबर को फोन किया गया तब डायल 112 नंबर की गाड़ी मौके पर आकर मौके की नजाकत को देखा अब खबर वायरल होने के बाद अधिकारियों के द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार की रिपोर्ट*