लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर

जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता

 

 

लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर

 

रेल्वे ट्रेक के पास नव विवाहिता का शव वरामद होने से सनसनी

 

 

लखीमपुर खीरी

 

नगर के गोला की तरफ जा रहे रेलवे ट्रेक के किनारे वेरियाहारन के पास स्वीटी नाम की नव विवाहिता का शव वरामद होने से सनसनी फैल गयी

मृतका के पिता रामापुर निवासी राजेंद्र कुमार जो कि होमगार्ड हैं ने जानकारी देते हुये बताया कि मेरी पुत्री स्वीटी का विवाह गत 21 अप्रेल 2022 को ही अवनीत कुमार निवासी कनौजिया कालोनी राजापुर लखीमपुर के साथ हुआ था

कल शाम पांच बजकर तैतिस मिनट पर स्वीटी के मोवाइल से एक काल आई जिस पर बात करने वाले ने बताया कि आपकी बेटी स्वीटी का मर्डर हो गया है

इसके बाद राजेंद्र के अनुसार उन्होने ससुराल फोन कर स्वीटी की सास से पूंछा कि स्वीटी कहां है तो पहले तो उन्होने कहा कि स्वीटी औधोगिक कालेज गयी है

फिर उन्होने स्वीटी के कत्ल की बात बताई तब स्वीटी की सास ने कहा कि हां मालूम है और फोन पर रोने लगीं

अब सबाल यह है कि आखिर वह शख्श कौन था जिसने स्वीटी के साथ घटना की जानकारी स्वीटी के पिता को दी

और किसने स्वीटी की सास को जानकारी दी और

स्वीटी की ससुराल बालों ने स्वीटी के मायके बालों को घटना के बारे पता होने के बाबजूद जानकारी क्यों नहीं दी

और सबसे अहम बात कि स्वीटी रेलवे ट्रेक के पास कैसे पहुंची किसने पहुंचाया

प्रथम परिक्षण मे स्वीटी के सर मे एक गहरा घाव का निशान देखा गया है

पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और जांच मे जुट गयी है

इस घटना के बाद स्वीटी के मायके व ससुराल मे कोहराम मचा हुआ है ।

 

 

वाइट = मृतका के पिता राजेन्द्र

Related posts

Leave a Comment