मां वो मेरी मां मै तेरा लाडला..
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
गोण्डा मारवाड़ी युवा मंच और गोण्डा देवीपाटन महिला शाखा द्वारा संयुक्त रूप से आज विश्व परिवार दिवस पर रानी बाजार स्थित श्रीराम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 20 परिवार के लोगों ने अपने माता-पिता और अपने दादा दादी और अपने घर के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया जिसमें सर्वप्रथम पांव धोकर किया गया और टीका करके तुलसी की माला पहना कर बच्चों ने अपने वरिष्ठ जनों का सम्मान किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत मंच के संरक्षक मुकेश नहरिया ने दीप प्रज्वलित से किया। और श्रीराम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला के अध्यक्ष अनिल मित्तल ने माता पिता के बारे में अपनी बात कही। इसी के साथ में बीच-बीच में बच्चों द्वारा ही सांस्कृतिक नित्य पेंटिंग और प्रतियोगिताओं से सभी का मनोरंजन किया।कार्यक्रम में राध्या मित्तल, आदविक बंसल देव अग्रवाल, श्रेष्ठ गर्ग, वेंदास, सहित कई बच्चों ने अपनी अपनी मां के साथ कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में चंदा है तू मेरा सूरज है तू…
ये तो सच है कि भगवान है… मां ओ मेरी मां मै तेरा लाडला.
आदि कई गीतों पर बच्चों ने अपनी मां के साथ नृत्य प्रस्तुत किया। समय-समय पर मंच द्वारा सर प्राइस क्वेश्चन भी पूछा गया जिसने विजई प्रतिभागियों को गिफ्ट दिया गया इनकी हौसला अफजाई उपस्थित सभी लोगों ने की और सभी को कुछ ना कुछ गिफ्ट दिए गए साथ ही माता-पिता को मंच द्वारा आरती संग्रह दिया गया और उनका आशीर्वाद लिया गया कार्यक्रम को सफल बनाने मैं समाज और मंच के सभी सदस्यों ने सहयोग किया।