क्राइम ब्यूरो रंजीत तिवारी

कच्ची शराब माफियाओं के विरुद्ध इटियाथोक पुलिस का धरपकड़ अभियान जारी फिर पकड़ा गया कच्ची शराब माफिया 20 लीटर नाजायज शराब बरामद मुकदमा पंजीकृत सवालों के घेरे में आ रहा आबकारी महकमा

 

क्राइम ब्यूरो रंजीत तिवारी

 

 

गोंडा हम बात कर रहे हैं जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र का जहां कच्ची शराब माफियाओं के विरुद्ध पुलिस का धरपकड़ अभियान तूल पकड़ता जा रहा है अभी हाल में ही एक अभियुक्त समेत एक महिला को पुलिस ने 40 लीटर अवैध जहरीले शराब के साथ गिरफ्तार किया था परंतु फिर और एक कच्ची शराब माफिया पूरे 20 लीटर अवैध जहरीली शराब व भारी मात्रा में लहन के साथ स्थानीय पुलिस के हाथों गिरफ्तार हुआ है अब समझ में यह नहीं आ रहा है कि आखिर यह कच्ची शराब की भठ्ठी किसके इशारे पर धधक रही थी यह एक सवाल लोगों के दिमाग में गूंज रहा है कुछ लोगों का यह भी आरोप है कि यह अवैध धंधा आबकारी महकमा के संरक्षण में पनप रहा है तो कहीं किसी के मुंह से यह भी सुना जा रहा है कि अवैध गांजे की तस्करी करवाने में आबकारी महकमा नहीं चूकती चंद पैसों के लालच में यह विभाग बिक जाती है युवा पीढ़ी रहे या ना रहे या ना रहे इनसे कोई मतलब नहीं है वहीं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा तथा अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम के निर्देशन में जनपद गोंडा में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्त के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक थाना अध्यक्षों को दिए थे जो कि उक्त दिए गए क्रम में थानाध्यक्ष करुणाकर पांडे के कुशल निर्देशन में दिनांक 13 ,5 2021 को मुस्तफा उर्फ मुस्ताक पुत्र इब्राहिम उर्फ पद न निवासी महावत पुरवा गोपालपुर चौबे थाना इटियाथोक को उपरोक्त थाने के उप निरीक्षक चंद्रशेखर प्रकाश सिंह मुख्य आरक्षी बलवंत कुमार यादव ने पूरे 20 लीटर अवैध नाजायज शराब व भारी मात्रा में लहन के साथ गिरफ्तार किया है वहीं पकड़े गए कच्ची शराब माफिया पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है यहां आपको यह भी बता दें जहां एक और पुलिस के इस लगातार कार्यवाही से कच्ची शराब माफियाओं में खलबली मची हुई है तो वहीं दूसरी ओर आबकारी महकमा कुंभकरण की नींद सोए हुए अपना जेब गर्म होने का इंतजार कर रही है जो एक जांच का विषय है

Related posts

Leave a Comment