लखीमपुर खीरी से इस वक्त की बड़ी खब पत्रकार पर जानलेवा हमला

जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता

 

 

लखीमपुर खीरी से इस वक्त की बड़ी खब पत्रकार पर जानलेवा हमला

 

20 न्यूज़ लाइव के पत्रकार प दबंग ने किया जानलेवा हमल मामले की जांच में जुटी है मैलानी के पुलि बता दे आपक पत्रकार पर जानलेवा हमला आए दिन हो रहे है ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए

 

दबंग युवकों ने पत्रकार के साथ मार पीट करते हुए दी जान से मारने की धमकी

 

 

मैलानी लखीमपुर खीरी

 

 

जहा एक तरफ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ जी ने कहा कि पत्रकारों के बदसलूकी करने वाले 24घन्टे मे जाएंगे जेल वही एक मामला प्रकाश मे आया है जहा पर मैलानी निवासी नितिन गुप्ता पत्रकार जोकि अपने एक साथी के साथ पलिया रोड से अपने घर वापस आ रहै थे उसी रेल्वे क्रासिग के निकट सामने से आये अवधेश कुमार पुत्र मोहन तथा उसके एक साथी जिसका नाम पता अग्यात ने वाइक रोकने का इशारा किया जैसे ही पत्रकार ने अपनी वाइक रोकी उसी समय अवधेश ने नाजायज तमंचे की वट से उसके सिर पर पीछे वार कर दिया जिससे उसके सिर से काफी खून बहने लगा पीडित पत्रकार ने घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी तभी अवधेश के साथी ने भी ईट के टुकड़े से नितिन पर वार करके गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते वहा से भाग गये जिससे पत्रकार के सिर तथा शरीर मे काफी चोटें आयी है । घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तबतक दोनो दबंग युवक वहा से जा चुके थे घटना की तहरीर थाने पहुंच कर पुलिस को दी पुलिस ने पत्रकार द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक अभियोग दर्ज कर जख्मी पत्रकार को इलाज के लिए सी एच सी बाँके गंज भेज कर आरोपी की तलाश व अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है वही थाना प्रभारी निरिक्षक राम लखन पटेल ने बताया कि पत्रकार द्वारा दी तहरीर के मुताबिक अभियोग दर्ज कर लिया गया है तथा शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी करके अग्रिम कार्यवाही की जाएगी पत्रकार पर जानलेवा हमल तस्वीर देख लो पहले 20 न्यूज़ लाइव के पत्रकार प लखीमपुर खीरी के जिला ब्यूरो प तमंचे से किया बाह सूचना पाकर मौके पर पहुंची तो पुलि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है कार्रवाई में जुटी पुलि है

Related posts

Leave a Comment