जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी
नव विवाहिता ने फांसी लगाकर समाप्त कर ली अपनी जीवन लीला
मैलानी लखीमपुर खीरी
जनपद लखीमपुर खीरी के थाना के निकटवर्ती गाव सलावत नगर मे रहने वाली एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली मिली जानकारी के मुताबिक पवन पुत्र राजा राम की पत्नी पूनम उमृ 26 वर्ष ने आज दिनांक 11/05/22को शाम के समय अपने कमरे बंद करके कमरे मे लगे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली मृतका के परिजनों ने बताया कि उसकी शादी विगत 2021नवम्बर मे ही हूई थी तथा मृतका का पति व जेठ तथा देवर बाहर रहकर मजदूर करके परिवार का पालन पोषण करते है मृतका के पति तीन भाई सबसे बडा अमन तथा मृतका का पति पवन तथा देवर सुमित घटना के समय बाहर मजदूरी करने बाहर गये हुए थे तथा तथा मृतका के सास ससुर गाव मे स्थित दूसरे घर मे रहते है घटना की सूचना पाकर सास ससुर व आस पास रहने वाले मौके पर पहुंचे तथा घटना की सूचना मायके पक्ष वालो को दी मृतका का मायका मझिगवा थाना बिलसन्डा जिला पीलीभीत मे था मृतका के ससुराल वालों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी घटना की पाकर पहुंची गयी समाचार लिखे जाने तक मायके पक्ष वालो ने पुलिस को किसी भी तरह नही दी थी पुलिस शव का पंचायत नामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजने की तैयारी व अग्रिम कार्यवाही मे लगी हुई थी
वाइट मृतका के ससुर राजा राम