*निरोग मंदिर गौरव इंडिया न्यूज़ पेपर*

*निरोग मंदिर गौरव इंडिया न्यूज़ पेपर*

 

 

*नानपारा तहसील के अधिवक्ताओं ने ठाना है तहसीलदार नानपारा का स्थानांतरण करना है*

 

नानपारा नगर की सबसे पुरानी तहसील जिसमें तहसीलदार नानपारा के ऊपर आरोप लगाया जा रहा है कि वह भ्रष्टाचारी है और भी अन्य अधिकारी उनके सहयोग में है लगभग 20 दिनों से नानपारा तहसील के अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी है किंतु अभी तक किसी प्रकार का कोई आश्वासन वह कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ नानपारा तहसील के अध्यक्ष निरंकार प्रसाद जयसवाल जी ने बताया कि तहसीलदार एक भ्रष्टाचार कर्मचारी हैं जोकि कृषक को को भी नहीं छोड़ते सभी को निचोड़ने का कार्य कर रहे हैं और बंधक, दाखिल खारिज आदि मामला मामलों में भ्रष्टाचारी हो रही है साथ ही साथ सौरभ श्रीवास्तव शपथ आयुक्त मंत्री ने भी तहसीलदार नानपारा पर निशाना साधते हुए भ्रष्टाचारी बताया है महामंत्री सचिव प्रेम कुमार त्रिपाठी व उनके अन्य साथी वीरेंद्र सिंह, डी पी श्रीवास्तव, वंश गोपाल जयसवाल, मोबीन अहमद, रमेश कुमार सोनी, नरेश, चतुर्भुज श्रीवास्तव, व अधिवक्ता गढ़ तहसीलदार नानपारा को भ्रष्टाचारी बताते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए और तहसीलदार नानपारा का स्थानांतरण होना चाहिए जब तक इनका स्थानांतरण नहीं होता तब तक हम लोग अपना कार्यकाल नहीं करेंगे और विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे

Related posts

Leave a Comment