, *ब्रेकिंग न्यूज बहराइच*
पयागपुर बहराइच कलश यात्रा व वैदिक पूजन के बाद शुरू हुआ भागवत ज्ञान यज्ञ।पयागपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम झाला तरहर में भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसमें एक से एक सुहागिन महिलाओं ने बाबा गायब गिर जी के पावन स्थल से पवित्र जल लेकर यज्ञ स्थल पर पहुंची जहां वैदिक पूजन के साथ कलश पूजन संपन्न हुआ कथा के आयोजक भगत राम केवट और जगराम केवट उर्फ उदय प्रताप ने बताया कि लोक कल्याण व सुख शांति के लिए लगातार नौ दिनों तक संगीतमय भागवत महापुराण की कथा चलेगी जिसमें कथा प्रवक्ता पंडित संत कुमार पांडेय उर्फ त्यागी जी महाराज जय मंगल दास जी महाराज नंदीश्वर जी महाराज भगत राम श्री जगराम
मयंकर प्रमोद अखिलेश पंकज बुधराम रामसेवक राम राज कृष्णा सहित तमाम लोग कलश यात्रा मेंशामिल हुए।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार की खास रिपोर्ट*