**न्यूज परिक्रमा**अपडेट
👉🏼👉🏼सन्नी पर एक और मुकदमा दर्ज – एक करोड़ की रंगदारी मांगने के लगे है आरोप – देहात कोतवाली में हुआ है मुकदमा दर्ज…
✔️सहारनपुर : सन्नी नागपाल एक करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में कोतवाली देहात में एफआईआर हुई है दर्ज – माधवनगर निवासी चिकित्सक राजीव गुप्ता ने एक करोड़ की रंगदारी मांगने का लगाया आरोप लगाते हुए मुकदमा कराया है दर्ज – डॉक्टर राजीव का आरोप है गांव ढमोला में उनकी 500 गज ज़मीन पर कर रखा है कब्जा – खाली करने की एवज में मांगी जा रही है एक करोड़ की रंगदारी..!!ll
रिपोर्ट: नवाजिश खान / नीरज चौधरी