गोंडा ब्रेकिंग न्यूज़
*महिला अधिकारी दारू के नशे में खूब काटा हंगामा जिसका सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल*
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
खबर गोंडा जनपद से जहां पर देवीपाटन मंडल गोंडा कार्यालय में असिस्टेंट लेबर कमिश्नर के पद पर तैनात महिला अधिकारी रचना केसरवानी शराब के नशे में काटा हंगामा घटना 27 अप्रैल को बताई जा रही है 4 दिन के बाद सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल बताया जाता है कि गोंडा से लखनऊ जा रही जरवल के पास कहीं चार पहिया गाड़ी जा रही थी किसी अन्य के गाड़ी में ठोका जिससे हुआ नुकसान लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाने-बुझाने का किया प्रयास बार-बार गाड़ी में बैठाने का प्रयास महिला सिपाही कर रही थी महिला सिपाही को धमकी देती रही कि मैं कमिश्नर के पद पर हूं महिला सिपाही के साथ अन्य सिपाही दरोगा रहे मौजूद इसी तरीके से गाड़ी में बैठा कर थाने ले गए मेडिकल कराया मेडिकल में दारु नशा की हुई पुष्टि किसी ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वह महिला अधिकारी बार-बार कह रही थी मेरा किसी ने वीडियो बना लिया है पुलिस ने महिला अधिकारी का कराया था मेडिकल ,,मेडिकल में महिला अधिकारी के शराब पीने की हुई थी पुष्टि ,,,
विजुअल