, *ब्रेकिंग न्यूज बहराइच*
एलासा आगेया विकासखंड रिसिया के नवनिर्मित पंचायत भवन में मजदूर दिवस मनाया गया जिस के नेतृत्व मे माननीय श्री आलोक जिंदल विधायक प्रतिनिधि बल्हा ने किया ग्राम प्रधान श्री आशीष वर्मा द्वारा मजदूरों को जागरूक करने के लिए सर्वप्रथम पूरे विकासखंड में पहली मर्तबा ऐसे कार्यक्रम का आयोजन आयोजित किया समस्त जनपद में मानक अनुरूप ऐलसा पुर अगईया के पंचायत भवन निर्माण श्री अंबा लाल वर्मा जी के निगरानी में निर्मित किया गया जिसकी प्रशंसा पंचायत राज विभाग व विकासखंड अधिकारियों ने किया भारतीय जनता पार्टी के समस्त मंडल पदाधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे जिन लोगों के द्वारा नरेगा मजदूर व महिला स्वयं सहायता समूह को आगे रहने का ताकीद किया ग्राम पंचायत अधिकारी श्री योगेंद्र श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत के गणमान्य व पूर्व प्रधान शख्सियतों का मान सम्मान रखा जो कि इसी मौके पर हमारे पत्रकार बबलू भैया जी मौजूद रहे और पार्टी के तमाम कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार की खास रिपोर्ट*