*ब्रेकिंग न्यूज़/ बहराइच यूपी* 

*ब्रेकिंग न्यूज़/ बहराइच यूपी*

 

बहराइच- नानपारा इलाके में खुलेआम मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाइयां और नशीली सिरप बेचने का वीडियो वायरल,,,

 

पाबंदी के बाद खुले आम बिक रही है नशीली दवाइयां और नशीले सिरप,,,,,

 

काले कारोबार का सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल हो रहा है,,,

 

नानपारा इलाके में खुलेआम नशे का अवैध काला कारोबार चल रहा है,,,,

 

इन नशीली चीजों से युवाओं की जिंदगी से किया जा रहा खिलवाड़,,,

 

नानपारा एक बार फिर सुर्खियों में, नशे का हब बनता जा रहा नानपारा इलाका,,

 

स्थानीय प्रशासन मामले से हैं बेखबर,,,,

 

इससे पहले भी नानपारा इलाके में नशीली चीजों की वीडियो वायरल हुई थी पर प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई,,, और अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नशीली दवाइयां और नशीली सिरप बेची जा रही है।

 

वायरल वीडियो नानपारा इलाके के इमामगंज रोड अमन मेडिकल स्टोर का बताया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment