देवेन्द्र कुमार तहसील गोला ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
बिजुआ ब्लॉक ग्राम पंचायत गोविन्दापुर ग्राम भूपपुरवा मे
आज एक ट्रैक्टर ने खड़े खम्भे में मारी टक्कर खम्भे को जडसे तोड़ने का किया कार्य ट्रैक्टर वाले
का नाम सुरेन्द्र गौतम पुत्र द्वारिका प्रसाद गौतम ग्राम पल्हानापुर का निवासी
है जो अपने अपने गांव से भट्टे पर ले जा रहा था सुबह 5:00 बजे के टाइम अचानक उसने रोड के
किनारे लगे खंम्भे में मारी टक्कर जिससे खंम्भा टूट गया और वह जब गांव वालों ने यह देखा तो
उसे और उसके ट्रैक्टर को ले जाने को कहा उसके बाद वह आपना ट्रैक्टर लेकर जाने लगा और उसके बाद एक खेत में
जाकर अपना ट्रैक्टर पलट दिया वहां पर ग्रामीणों ने उसको ट्रैक्टर के नीचे से निकालकर ट्रैक्टर को सीधा खड़ा कर दिया और उसको दवा लेने के लिए भेज दिया गया