ग्राम कुड़ासपारा की करामत पुरवा गांव थाना फखरपुर जिला बहराइच मे लालमन हरजन के ऊपर जानलेवा हमला। जमीन विवाद व गेहूं काटने की विवाद के संबंध में पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था गांव के प्राप्त जानकारी के अनुसार विपक्षी आज जबरदस्ती गेहूं काट रहे थे लालमन हरिजन गेहूं काटने से मना किया ना मानने पर 112 डायल किया पुलिस भी मौके पर पहुंची विपक्षियों बराती व अब्दुल्ला आदि कई लोगों ने लालमन को जान से मारने की योजना को बनाकर मारा। गांव की एक महिला ने सीओ कैसरगंज एसपी बहराइच आदि कई जगहों पर फोन भी किया था कि विवाद बढ़ जाएगा इससे पहले भी विवाद चल रहा था परंतु प्रशासन की शिथिलता के कारण अचानक ऐसी घटना घट गई यह बहुत खेद का विषय है? 🙏🙏
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...