*निघासन खीरी*
*निघासन क्षेत्र* के बम्हनपुर में अमिर अली साइकिल स्टोर निवासी बम्हनपुर । छोटे भाई माशूक अली के 8 वर्ष बेटे अल्तमस को बिजली का करेंट लगने से मौके पर मौत हो गई परिजनों का रो रो कर बुरा हाल आपको बताते चलें अल्तमस को जब करंट लगा तो घर की औरतें तार से हटाने लगी मगर औरतें भी चपट गई । तो इसी वक्त अमीर अली ने देखा की केबिल में तीन लोग चपटे है आमिर अली के होश उड़ गए । जब बिजली के तार पर लाठी मारी तब जाकर औरतों की जान बच गई मगर अल्तमस की मौके पर मौत हो गई
*संवादाता जुबेर अंसारी*