लखीमपुर खीरी

जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता

 

लखीमपुर खीरी

 

तिकुनिया क्षेत्र के तस्करों के हौसले बुलंद धड़ल्ले से कर रहे चीनी व खाद की तस्कर

 

लखीमपुर खीरी

 

तिकुनिया निघासन खीरी

 

यूपी हेड संदीप शाक्य

 

लखीमपुर खीरी

 

तिकुनिया के अंतर्गत आने वाले नेपाल बॉर्डर पर लगातार की जा रही खाद व चीनी तस्करी बताते चलें आपको बनवीर पुर तिकुनिया के बीच नेपाल की रास्ताओ से मोटरसाइकिल पर 5 बोरी लादकर खाद की तस्करी हो रही है पांच-पांच बोरी लादकर मौत को दे रहे हैं दावत तस्करों के हौसले बुलंद है प्रशासन भी ध्यान नहीं दे जबकि एसएसबी कैंप रास्ते में ही पड़ता है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि ये धन्यवाद बनबीरपुर रास्ते होते हुए लगातार तस्करों द्वारा की जा रही खाद व चीनी की तस्करी पर इस बात पर जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान इन तस्करों को ना ही पुलिस का खौफ नहीं शासन प्रशासन का वे लोग अपने काम को बेधड़क होकर अंजाम दे रहे हैं।इन तस्करों पर जिम्मेदार नहीं लगा पा रहे अंकुश से आप देख सकते हैं वीडियो में देख सकते हैं किस तरह मोटरसाइकिल पर पांच पांच खाद की बोरी लादकर करे रहे लगातार तस्करी और जिम्मेदार बने अनजान

Related posts

Leave a Comment