सोनभद्र

सोनभद्र

जे एस पी महाविद्यालय में बी ए तृतीय वर्ष का हुआ भव्य विदाई समारोह का आयोजन

प्रकाश वर्मा

सोनभद्र।

स्तानीय करमा ब्लाक अन्तर गत जेएसपी महाविद्यालय कसया कला सोनभद्र में बी ए तृतीय वर्ष का बिदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के बी ए विभाग के प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने मिल जुल कर बिदाई समारोह का आयोजन किया जिसमें चांदनी, रितु, सुमन, साबिया , गुंजन, तस्लिम,संगीता । अंजलि मौर्या, अर्पिता यादव, शिवांगी मिश्रा, अनुपमा पटेल , साबरा परवीन, श्रेया पटेल , नल महाविद्यालय के मुख्य नियंता डॉ रतन लाल सिंह , बसावन राम प्रवक्ता, लक्ष्मी रमण पाठक प्रवक्ता ,राजेंद्र पाल प्रवक्ता, जीएम सिंह अधीक्षक इंद्र प्रताप बीटीसी कॉलेज, अभिमन्यु सिंह अधीक्षक जेएसपी महाविद्यालय, काउंसलर जय प्रकाश वर्मा, दिलीप पटेल प्राचार्य सरदार वल्लभभाई पटेल आईटीआई, सत्य प्रकाश गौतम अधीक्षक पारस सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी, कमलेश कुमार, इंद्रेश यादव, स्वाति सिंह सहित चारो संस्थान के अध्यापक कर्मचारी छात्र और छात्राएं प्रीतम , अमरजीत गुप्ता, रवि, बृजेश, नसीबा ,खुशनुमा ,ट्विंकल, तराना, उपस्थित रहे उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment