पिता पुत्र के बीच हो रही आपसी विवाद कभी भी ले सकती हैं बड़ी घटना की रूप हमेशा बनी रहती है तू तू मैं मैं की स्थिति हो रही है धक्का-मुक्की थाने पर पड़ी तहरीर
क्राइम ब्यूरो रंजीत तिवारी की रिपोर्ट
गोंडा हम बात कर रहे हैं इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की जहां बाप बेटे के बीच हो रही आपसी व जमीनी विवाद कभी भी किसी बड़ी घटना की रूप ले सकती है एक और परिवार जनों के बीच धक्का-मुक्की का सिलसिला जारी तो वहीं थाने पर पहुंच कर दोनों पक्ष न्याय की मांग कर रहे हैं उक्त मामला क्षेत्र अंतर्गत परसन पुरवा गांव से जुड़ा हुआ है बता दे यहां की निवासिनी सरोज शर्मा पत्नी गिरीश चंद तिवारी ने थाने पर लिखित तहरीर देकर यह आरोप लगाया है कि उसके ससुर रविंद्र प्रसाद व दे वर दिलीप तिवारी बार-बार उसे प्रताड़ित करते हैं पति गिरीशचंद्र तिवारी के ना मौजूदगी में मारने पीटने के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं आपको बता दें ग्राम टुडे टीम ने जब इस प्रकरण की पड़ताल की तो यह मामला गंभीर प्रकरण की ओर खिंचा जा रहा है रविंद्र कुमार तिवारी जो वर्षों पूर्व बेटे गिरीश चंद तिवारी को अपने चल अचल संपत्ति से बेदखल कर चुका चाल चलन सही ना होने व मां बाप के साथ लापरवाही बरतने के कारण रविंद्र कुमार तिवारी ने यह कदम उठाया था जिसको। लेकर यह वाक्य सुलझने के बजाय गहराता जा रहा है बेटा गिरीश चंद तिवारी अपने दबंगई के बदौलत पिता के संपत्ति को छोड़ने को राजी नहीं है जिसको लेकर हमेशा तू तू मैं मैं की स्थिति बनी रहती है परिवार जनों में धक्का-मुक्की होने के साथ दोनों पक्ष पुलिस प्रशासन से न्याय करने की गुहार लगा रहे हैं अब यहां यह भी बता दें कि पिता पुत्र के बीच हो रही है यह आपसी विवाद कभी भी किसी बड़ी घटना का रूप ले सकती है जिस पर जिला प्रशासन को ध्यान देना नितांत आवश्यक है अब देखना यह होगा कि उक्त गंभीर प्रकरण पर क्या कार्यवाही होती है