जिला ब्यूरो नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी मैलानी
जय हनुमन्त संत हितकारी सुन लीजो प्रभु हमारी
मैलानी लखीमपुर खीरी
विगत दिनो मेहदी पुर बाला जी आने ज्योति मैलानी पहुचने के बाद दिनांक 02/04/22को रात्रि मे बाला जी का विशाल जागरण बाहर से आये कलाकारो द्वारा आयोजन किया जिसमे सुन्दर सुन्दर झाँकियाँ भी प्रस्तुत की तथा जय हनुमान संत हितकारी सुन लीजो प्रभु हमारी भजन पर श्रोता गण बहती रास धार मे भाव विभोर हो गये यह जागरण सारी रात चलता रहा सुबह आरती कन्या भोज के उपरान्त एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमे काफी मात्रा मे लोगों ने पहच कर प्रसाद गृहण किया भंडारे सुबह से शाम तक चलता रहा जिसमे लोगों ने श्रधालुओ ने बढचढ कर भाग लिया इस मौके अंकित कुमार गोपाल सिंघल केतन गुप्ता नितिन गुप्ता करन वीर वालिया राजेश शर्मा संजय शर्मा अशोक कुमार अग्रवाल सहित तमाम महिलाए व बच्चे मौजूद रहै