रियल मिङिया नेटवर्क 

रियल मिङिया नेटवर्क

 

*लड़की से छेड़छाड़ के इरादे से मोटरसाइकिल सवार तीन संदिग्धों को ग्रामीणों ने धर दबोचा*

थाना फरधान लीला कुआं चौकी क्षेत्र पिपरा छिट गाँव का पूरा मामला

लगभग 1:30 बजे के आसपास काला ङूंङ समेत गांव के रहने वाले मोटर साइकिल सवार तीन संदिग्ध युवक पिपराछिट गाँव में घुसकर लड़की को गलत इरादे से की छेड़छाड़ वही परिवार जनों को जानकारी मिलते ही मामला पूरा गांव में आग की तरह फैल गया और गांव के लोगों ने तीन मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध लोगों को अपने कब्जे में वहीं इस मामले को लेकर पूरी जानकारी नजदीकी थाने व चौकी को अवगत कराया गया

*यह है योगी सरकार की उत्तर प्रदेश पुलिस व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है*

*जानकारी मिलने के बाद भी कई घंटे बीत जाने के बाद मौके पर नहीं पहुंची जिम्मेदार पुलिस*

Related posts

Leave a Comment