देवेन्द्र कुमार तहसील गोला रिपोर्टर लखीमपुर खीरी
बिजुआ ब्लॉक ग्राम पंचायत गोविन्दापुर ग्राम भूपपुरवा मे
आज करया जा रहा पुलिया का निर्माण जिसमें हम आपको बता दें जिस में आए हुए राकेश पांडे प्रधान जी उन्होंने जगह का मौयना, किया और पुलिए का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जिसने आए हुए अधिकारी अभिषेक पुष्कर और विनीत पांडे और अभिनव तिवारी प्रमोद कुमार सलीम इन लोगों ने आकर पुलिया की जगह देख कर कार्य सुरु कर दिया पुलिया का निर्माण कार्य चालू कर दिया जिसमें आए हुए हमारे ग्राम पंचायत के बी डी सी चंद्रभाल के प्रस्ताव से ब्लॉक प्रमुख की मदद से कराया जा रहा है पुलिया का निर्माण इसमें हम बता दें कि यहां काफी ज्यादा पानी भर जाने के कारण यहां पर यातायात वाहन बंद हो जाते हैं और यहां पर निकलने के लिए भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है इसलिए आज ब्लाक प्रमुख और बी डी सी की मदद से कराया जा रहा है का निर्माण