*ब्रेकिंग न्यूज*
*पुलिस प्रसाशन की नाक के नीचे हो रहा है चरस , गांजे का व्यापार*
जिला फ़िरोज़ाबाद के विधानसभा शिकोहाबाद के छोटे से गांव नगला दया में खुलेआम हो रहा है! , चरस व गांजा का धंदा जो कि गढी तिवारी पुलिस चौकी से चंद कदमो की दूरी पे है! पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे चरस ओर गांजे जैसे नसीले पदार्थो का धंदा करना अपने आप मे बढ़ी बात है ! हमारे पत्रकार दीपक निषाद द्वारा इस अवैध धंदे का स्ट्रिंग ऑपरेशन कर इसका भंडा फोड़ किया गया वीडियो में साफ दिख रहा है! एक “जमालो” नाम से जानी जाने वाली एक महिला अपने पास से गांजे की पुड़िया निकाल के दे रही है! वीडियो इस बात का प्रमाण है कि धन्धा काफी समय से हो रहा है ।
*जिला-फ़िरोज़ाबाद*
*रियल रिपब्लिक न्यूज़ लाइव 24 से दीपक निषाद (बयूरो चीफ) की रिपोर्ट*
*RRNL x24 संपर्क सूत्र*
*संपादक – राजू वर्मा -9917782379*
*बयूरो चीफ-दीपक निषाद – 9520519637*