*जनपद बहराइच*
*तहसील नानपारा*-: रुपईडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ताबड़तोड़ हत्यायें ,,,थाना रुपईडीहा अंतर्गत एक हफ्ते में 2 हत्या,,,ग्राम सभा अन्टहवा के अंतर्गत आज एक लावारिस महिला का क्षित विछित हालत में मिला शव,,,थाना रुपईडीहा इंस्पेक्टर के मुताबिक नहीं हो पाई शव की पहचान,, अरहर के खेत में मिला शव स्थानीय लोगों के देखने पर पुलिस को दी गई सूचना,,,
मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है खबर लिखे जाने तक शव कि पहचान नहीं हो पाई है
*संवाददाता सुधीर कुमार बहराइच*