जिला ब्यूरो नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी देर रात शहर में निकले पुलिस कप्तान तो सड़को पर फहर्राटा भारती नजर आई मोटी फाइ बुलेट,बुलेट के सायलेंसरो से गूँज रही थी पटाखो की आवाज।पुलिस कप्तान अपने वायरलेस सेट से जारी किया पटाखा फोड़ती बुलेट पर कार्यवाही के आदेश।छावनी में तब्दील हुआ सौजन्या चौराहा सुरु हुई कार्यवाही की मुहिम सीज हुई कई बुलेट बाइक जिनके सायलेंसरो से निकल रही थी पटाखो की आवाज।यू तो पुलिस आये दिन चेकिंग के चलते मोटी फाइ बुलटो का करती हैं चालान आखिर क्यों नही होती उन आटो पार्ट्स बेचने वाले दुकानदारों और शोरूमो पर कार्यवाही जो मोटी रकम लेकर बेच रहे मानक विहीन सायलेंसरो से लेकर अन्य दो पहिया वाहनों के आटोपार्ट्स।जलवा हार्न से लेकर बाइकों में लगे सायलेंसर सड़को पर फैलाते है ध्वनि प्रदुषण।बाइकों पर कार्यवाही के बाद पुलिस के फोन की गंनगनाती हैं घंटिया।