लखीमपुर खीरी

जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता

 

 

लखीमपुर खीरी

 

पुलिस की कार्यवाही डाल डाल

लेकिन गौ हत्यारे पात पात

 

 

लखीमपुर खीरी सिंगाही

 

 

*गाय का मांस बेचते हुए ग्रामीणों ने युवक को दबोचा।* उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी क्षेत्र से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है आपको बताते चलें ग्राम पंचायत सिंगाही देहात बालकराम पुरवा में गाय का मांस बेचते हुए पकड़ा गया हामिद सन ऑफ गनी के घर आया था गाय का मांस बेचने गांव के लोगों ने जब दौड़ाया तो वहां से भागा उसके बाद कुछ लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया ओर साथ एक मोटरसाइकिल भी है UP 31 BP 9065 बरामद हुई फिर पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने पकडे गये मास का पशु चिकित्सक से पुष्टि कराई जोकि पशु चिकित्सक द्वारा बरामद मास गौ मास बताया पुलिस ने पकडे गये आरोपी के विरूद्ध सुसंगत धाराओं मे अभियोग दर्ज कर जेल भेजने व अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है

Related posts

Leave a Comment