*बाला जी महाराज के दरबार मे भक्तों ने लगाई हाजिरी हुआ हवन पूजन*
जमुनहा श्रावस्ती,,,, बाला जी महाराज के दरबार मे भक्तों ने लगाई हाजिरी किया हवन पूजन विकास खण्ड जमुनहा के ग्राम पंचायत ऐंठा में बने बाला जी महाराज के मंदिर पर हर शनिवार को भक्तों के मेला लगता है जहाँ हर कोई अपनी मुरादे पूरी होने के लिए बाला जी महाराज के दरबार मे अपनी अर्जी लगाता है वही इस शनिवार को भक्तों द्वारा बाबा के दरबार मे भजन संध्या का कार्यक्रम किया गया जिसमें भजन गायक रामू हिंदुस्तानी, बंशीलाल लाल,तथा मेहंदीपुर बालाजी धाम से आये सन्त बाबू राम जैन, सोनू जैन आदि भक्तों द्वारा “”दुनिया मे देव् हजारों है,बजरंग बली का क्या कहना,,,आदि गाये गए भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे वही मन्दिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें मुख्य पुजारी के रूप में बुद्ध सागर पाठक बाबूराम पाठक,दुर्गेश पाठक,नन्द कुमार गुप्ता, प्यारेलाल गुप्ता, सहित काफी संख्या में भक्त मौजूद रहे