*जमीनी विवाद में दबंगों द्वारा मारपीट घटना को लेकर पीड़ित परिवार दर-दर भटक रहा न्याय की लगा रहा गुहार*

*जमीनी विवाद में दबंगों द्वारा मारपीट घटना को लेकर पीड़ित परिवार दर-दर भटक रहा न्याय की लगा रहा गुहार*

 

डॉ0कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

 

 

स्थान गोंडा

खबर गोंडा जनपद से जहां पर उत्तर प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनी योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बने एक और जहां महिला सुरक्षा के तमाम दावे किए जा रहे हैं वही दबंगों का कहर बहन बेटियों महिलाओं पर अत्याचार किया जा रहा पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी रहती है ताजा मामला गोंडा जनपद उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिशुनपुर खुर्द गांव के कुछ दबंग लोगों ने पुरानी जमीनी विवाद को लेकर 17 मार्च को गरीब परिवार के घर में घुस की मारपीट कई लोगों को आई गंभीर चोटें श्याम लाल यादव अंचल यादव अराध्या यादव हुई गंभीर रूप से घायल पुलिस को दी गई सूचना मौके पर पहुंची पुलिस खड़ी तमाशा देखती रही गांव के लोगों एंबुलेंस जिला अस्पताल भिजवाया जहां चल रहा था इलाज थाने में पीड़ित ने तहरीर देखकर दबंगों के खिलाफ दर्ज कराया गया मुकदमा आरोपियों की नहीं गई गिरफ्तारी बताया जाता है कि काफी दिन से जमीनी विवाद चल रहा था गांव के दबंग लोग एकाएक घर में घुसकर बंद कर लिया दरवाजा घर में बैठी परिवार के लोगों पर घर कब्जा करने की नियत से लाठी-डंडे लोहे की रॉड से कर दिया हमला जिसमें महिला दो लड़कियां चंचल यादव आराधना यादव को मारपीट पिता श्यामलाल यादव को मार सर में आई गंभीर चोटें थाने की पुलिस को दी गई सूचना मौके पर पहुंची पुलिस के सामने दबंग मारपीट कर रहे थे घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया कल शनिवार को डॉक्टर ने डिस्चार्ज किया पीड़ित परिवार जिला अधिकारी से मिलकर दिया प्रार्थना पत्र आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग घटना की कराई जाए जांच हमें मिले न्याय इसके पहले एसपी डीआईजी से पीड़ित परिवार मिल चुका नहीं हुई सुनवाई घायल पीड़ित लड़की चंचल यादव मीडिया से बात करते बताया कि दबंग कई बार हम लोग को मार चुके हैं हमारा घर कब्जा करना चाहते हैं उमरी बेगमगंज थाना की पुलिस मिली हुई है गंभीर धाराओं में हमारा नहीं दर्ज हुआ मुकदमा पिता बहन के साथ दर-दर भटक रहे नहीं हो रही मेरी कहीं सुनवाई वही बड़ी बहन अराध्या यादव ने रो रो कर पुरानी जमीनी विवाद को लेकर गांव के दबंगों सूबेदार, थानेदार, जिलेदार द्वारा घर में घुसकर लाठी-डंडे से हमको हमारी बहन अंचल व पिता मां को मारपीट और घायल कर दिया थाने में दी गई तहरीर मामूली धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा 307 मुकदमा दर्ज कराने के लिए एसपी डीआईजी से भी मिल चुके हैं आज जिला अधिकारी से मिलने उनके कार्यालय पर आए हैं हमारी मांग है कि दबंगों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हो उनकी की जाए गिरफ्तारी हमें मिले न्याय अगर यहां न्याय नहीं मिलेगा मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से हम लोग मिलेंगे

विजुअल

घायल लड़की अंचल की बाइट

अराध्या की बाइट

घायल पीड़ित श्याम लाल यादव की बाइट

Related posts

Leave a Comment