स्क्रिप्ट बहराइच यूपी
स्लग:5 किलोमीटर रेस में 12 बच्चों ने लिया भाग जिसमें पांच विजेता
एंकर=जनपद बहराइच तहसील व ब्लाक मिहिपुरवा के अंतर्गत ग्राम सभा गंगापुर में हुआ रेस का खेल जिसमें 12 बच्चों ने लिया भाग जिसमें 5हुए विजेता व पहले बच्चे का सचिन दुसरे बच्चे का नाम मिथलेश तीसरे बच्चे का नाम सोनू राजभर चौथे बच्चे का नाम अभिषेक पाँचवे बच्चे का नाम राहुल इन पांचो बच्चो ने बड़ी गंभीरता से जीत हासिल कि जिसमे गंगापुर प्रधान रमेश ने अपने विचार रखे और बच्चो को जागरूक किया और कहा जो बच्चे नसे मे लिप्त होजाएगा वो कभी देश में तरक्कि नही कर पाऐगा
संवाददाता अनिल कुमार सोनी की खास रिपोर्ट
इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़