इटियाथोक क्षेत्र की सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे ओवरलोड गन्ने से लगा ट्राला प्रशासन मौन
क्राइम ब्यूरो रंजीत तिवारी
गोंडा इटियाथोक बलरामपुर चीनी मिल्स पेराई सत्र शुरू होते ही ओवरलोड वाहन सड़कों पर फर्राटा भरने लगे है क्षमता से अधिक लाद कर ले जाने वाले यह वाहन किसी बड़े हादसे को दावत दे रहे हैं बावजूद प्रशासन हाथ पर हाथ धरे हुए बैठी हुई है क्षेत्र के बाबागंज रोड से निकल रहे ओवरलोड गंन्ने से लदा ट्रक व ट्राला किसी बड़े हादसे को दावत दे रहा है बता दे इस सड़क की चौड़ाई कम व जगह-जगह गड्ढे होने के चलते यह वाहन हिचकोले ले रहे हैं जैसे यह प्रतीत हो रहा है कि कहीं पलट ना जाए स्थानीय लोगों की माने तो ओवरलोड गन्ना वाहनों से आए दिन गन्ना सड़क से नीचे गिरता रहता है यही नहीं पूरे कस्बे का मुख्य मार्ग जहां आबादी क्षेत्र है वहां सड़क किनारे की दुकाने होने के चलते ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है अगर ऐसे में किसी पर भी गंन्नै का गट्ठर गिर जाए तो उसकी हालत का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता आपको बता दें कि इन ओवरलोड वाहनों से कभी कभार यातायात भी प्रभावित हो जाता है बाजार के गोंडा बलरामपुर मुख्य मार्ग यानी विश्व ही पुल पर अक्सर जाम की समस्या देखी जा रही है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को भी परेशानी का सबब भुगतना पड़ता है बावजूद प्रशासन मौन क्यों यह एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है