भुखमरी के मामले में भारत की स्थिति पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश से भी खराब है.
वैश्विक भुखमरी सूचकांक की ताजा लिस्ट में भारत 101 नंबर पर है. इस लिस्ट में 116 देश के नाम है. साल 2020 में भारत 94 नंबर पर था.
लिस्ट में पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश भी हमसे अच्छी स्थिति में है.
2014 से पहले 55 नम्बर पर थे और आज 101 पर जा लुढ़के हैं